भोपाल। मप्र की राजधानी में कल एक लड़की का रास्ता रोक मुंबईया स्टाइल में छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी, आज चलती बस में गैंगरेप की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आ गई। वारदात भोपाल के व्यस्ततम इलाके एमपी नगर में बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों दीपक एवं सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।
- हलालपुर से बैठी थी महिला।
- छोला मंदिर पुल बोगदा पर उतरना था।
- इंकम टैक्स आॅफिस के पास बस रोककर किया गैंगरेप।
- एक अन्य आरोपी अभी भी फरार।
- छत्तीसगढ़ की बस।
- किराए पर चल रही थी बस।
- आरोपी बस के ड्रायवर व क्लीनर।
- फरार आरोपी बस चला रहा था।
- गृहमंत्री बाबूलाल गौर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि मंत्रीजी आराम कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय महिला लालघाटी में रहती है। वह सब्जी का ठेला लगाती है। महिला हलालपुरा बस स्टैंड से सुभाषनगर फाटक के लिए बैठी थी। घटना रात 9-9.30 बजे के आसपास की है। बस में महिला के साथ बस के खलासी सलमान ने रेप किया। उस वक्त दो अन्य आरोपी बस में मौजूद बताए जाते हैं। हालांकि कहा यह जा रहा है कि एक आरोपी दीपक बस से उतर गया था। आरोपी ने मैदा मिल के पास बस रोककर महिला के साथ रेप किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बस क्रमांक सीजी-17 एफ-0197 को भी जब्त कर लिया है।