होशंगाबाद। नेशवल हाइवे-69 पर एसडीओ की गाड़ी दो युवकों को घसीटती हुई 10 फीट तक ले गई जिससे युवक गंभीर रूप से घयाल हो गए। घायल युवकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
घटना इटारसी-होशंगाबाद के बीच रैसलपुर में हुआ जहां दो युवक रोहित चौरे और नीलेश पटेल को तेज रफ्तार एसडीओ की गाड़ी कई फीट तक घसीटते हुए ले गई। हैरानी की बात ये है कि इसके बारे में गाड़ी के ड्राइवर को तब एहसास हुआ जब लोगों ने उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस की गाड़ी बहुत ही तेज स्पीड में थी। इस गाड़ी ने पहले तो बाइक सवार रोहित चौरे और नीलेश पटेल को जोरदार टक्कर मारी उसके बाद वो दोनों को घसीटते हुए ले गई।
इसके बाद जब लोगों ने गाड़ी रुकवाई तब जा कर ड्राइवर ने घायलों को अपनी ही गाड़ी में होशंगाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस दौरान सड़क पर यातायात काफी देर के लिए थम गया। लोगों का कहना है कि टक्कर मारने वाली पुलिस की गाड़ी पर एसडीओ लिखा हुआ था। हालांकि उसमें एसडीओ सवार नहीं थे।