चितरंगी/मप्र। रेत माफिया का हाइबा पलट जाने से यहां 1 की मौत हो गई जबकि 3 घायल हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी शिवेन्द्र सिंह दुअरा के हाइबा से अब तक 15 मौतें हो चुकीं हैं। माफिया के हाइबा से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन राजसात की कार्रवाई नहीं कर रहा है।
चित रंगी से सूदा के लिए अबैध रेत से भरा हाइबा बैरी टोला के घाटी पलटने से ड्राईवर की मौत हो गई, अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना कल सायं 8 बजे रात की है। एक आदिवासी महिला को ज्यादा चोट लगने की वजह से सीरियस थी उसको जिला चिकित्सालय बैडन के लिए रेफर कर दिया गया है। हाइबा ड्राईबर नासुरिद्दीन पिता जब्बार खान उम्र 35 वर्ष निवासी खटाई की सीने में गंभीर चोट लगने से 10 बजे मौत हो गई। हाइबा मालिक शिवेन्द्र सिंह दुअरा हमेशा अबैध कारोबार करते है उनके हाइबा से कम से कम 15 जाने जा चुकी है।