एमपी बोर्ड: परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका ही बदल डाली, FIR

खरगोन। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में एक होनहार छात्रा की आंसरशीट बदलने वाले केन्द्राध्यक्ष एडी गुप्ता एवं उनके सहायक अधिकारी जगदीश मंडलोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह पूरा मामला
जिले के बलकवाड़ा थाना अंतर्गत है। उल्लेखनीय है कि बलकवाड़ा परीक्षा केंद्र से वर्ष 2014-15 में मोनिका गुप्ता ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी। होनहार छात्रा ने सभी विषय में अच्छे अंक हासिल किए परंतु गणित विषय में पूरक आई थी। इस परिणाम से छात्रा मोनिका बुरी तरह आहत हुई और पुनर्मूल्यांकन का आवेदन किया था।

रोल नंबर में किया हेरफेर, उत्तर भी काटे
बोर्ड परीक्षा में मोनिका का रोल नंबर 155437295 था। गणित की कॉपी का नंबर 1000972 था। जांच में पता चला कि छात्रा की कॉपी बदल दी गई। उसके रोल नंबर का अंतिम अंक पांच को काटकर छह कर दिया गया। साथ ही छात्रा के बाद बैठे परीक्षार्थी का रोल नंबर 155437296 था। इसकी उत्तर पुस्तिका के रोल नंबर में छह के अंक काटकर पांच कर दिया गया।

इस रोल नंबर की हेरफेर और कॉपी बदल जाने का खामियाजा मोनिका ने पूरक परिणाम के रूप में भुगता। उसको सिर्फ 22 अंक मिले। गहन जांच में यह भी पता चला कि उसकी सामाजिक विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में कुछ सही प्रश्नों के उत्तर भी काट दिए गए। उल्लेखनीय है कि मोनिका को शेष सभी विषयों में विशेष योग्यता मिली है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!