भोपाल। दिल्ली से पुणे की तरफ जा रही यशवंतपुर संपर्क क्रांति के स्लीपर कोच के टॉयलेट में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। घटना भोपाल स्टेशन से ट्रेन के गुजरने के दौरान हुई। इस मामले में पुणे के एक थाने में जीरो पर रेप का केस दर्ज कर केस डायरी भोपाल जीआरपी भेज दी है।
जीआरपी थाने के मुताबिक मूलत: पुणे की रहने वाली 28 वर्षीय युवती 14 जुलाई को दिल्ली से पुणे का सफर कर रही थी। वह 22686 संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 में सफर कर रही थी। उसी कोच में उसकी मौसी का लड़का धनंजय श्रीकांत तिवारी भी सफर कर रहा था। ट्रेन शाम करीब 7 बजे भोपाल स्टेशन से गुजर रही थी। युवती टॉयलेट में घुसी थी, तभी धनंजय जबरन टॉयलेट में घुस गया।
उसने बेरहमी से मारपीट करते हुए युवती से दुष्कर्म किया। इस मामले में युवती ने 16 जुलाई को पुणे के भोसरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी धनंजयश्रीकांत तिवारी के खिलाफ दफा-376, 354, 324,504, 506 का केस दर्ज कर लिया है। युवती उत्तराखंड में किसी फर्म में काम करती है। आरोपी युवक कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में काम करता है।
बताया जाता है कि युवती द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से खफा होकर धनंजय ने 21 जुलाई को पुणे में युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। उस मामले में भी केस दर्ज हुआ है। रेप केस की डायरी बुधवार रात को जीआरपी भोपाल पहुंचने पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है।