भोपाल। मप्र की प्रख्यात कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के नाम पर भोपाल से 6 गाड़ियों की चोरी कर ली गई। वारदात करने वाले ट्रेवल्स संचालक का नाम आशीष सक्सेना बताया गया है। उसने दिलीप बिल्डकॉन में गाड़ियां लगाने के नाम पर लोगों से 6 गाड़ियां जुटाईं, और गायब हो गया।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक, सीहोर के मिथुन मेवाड़ा ने बताया कि उसकी बोलेरो को लेकर ट्रैवल्स संचालक आशीष सक्सेना भाग गया है। मिथुन के अलावा अन्य 5 फरियादी भी हैं, जिनके नाम रमेश परमार, पर्वतसिंह, जगदीश वर्मा, ममता वर्मा और दीपक कुशवाह हैं। गाड़ियों में 2 बोलेरो, 1 इंडिका और 3 लोडिंग पिकअप हैं। गाड़ियों की कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है।
एक फरियादी रमेश परमार ने बताया कि उसकी हबीबगंज स्टेशन, सांची डेरी के पास चाय की दुकान थी। आशीष वहीं चाय पीने आता था। उसने कहा कि वह दिलीप बिल्डकॉन के यहां गाड़ियां लगवाता है। आशीष ने उनसे कहा कि वह ट्रैवल्स चलाता है, जिसके लिए गाड़ियों की जरूरत रहती है। उन्होंने अपनी गाड़ी चलाने के लिए दे दी। 2 महीने तक आशीष ने उनको किराया भी दिया। 6 जुलाई को वह सभी गाडिय़ां लेकर फरार हो गया।
अयोध्यानगर इलाके की ऑर्चिड ग्रीन कॉलोनी में उसके घर जाकर देखा, तो वहां ताला लगा मिला। आशीष एमपी नगर जोन-2 में ही घूमता रहता था और अयोध्यानगर स्थित अपने किराए के घर से ही ट्रैवल्स चलाता था।