भोपाल। भाजपा के दिग्गजों का मानना है कि व्यापमं घोटाले का मप्र में हो रहे 11 नगरीय निकाय चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मामले में आम जनता को कोई आपत्ति नहीं है। केवल कांग्रेस और मीडिया ही भ्रम फैला रहे हैं। याद दिला दें इससे पहले श्री चौहान ने कहा था कि व्यापमं पर भाजपा को कोई अफसोस नहीं है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि निकाय चुनाव में व्यापमं घोटाला मुद्दा नहीं है, कांग्रेस इस मामले में भ्रम फैला रही है। दुर्भाग्य से मीडिया भी साथ में खड़ा है। अब हम भ्रम दूर करेंगे। प्रदेश का आम आदमी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ है। उज्जैन एवं मुरैना में महापौर चुनाव सहित 11 निकायों के लिए बीजेपी ने अपनी चुनावी प्रबंधकों की टीम को मैदान में तैनात कर दिया है।