जबलपुर। मप्र में घोटालों की गंगा लगातार बह रही है एवं शिवराज सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। हर मामला हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश स्काउट गाइड घोटाला भी यहां आ पहुंचा। हाईकोर्ट ने भाजपा के पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह बुंदेला सहित अन्य संबंधितों को नोटिस जारी किया है।
बुधवार को प्रशासनिक न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन व जस्टिस सुशील कुमार गुप्ता की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता भोपाल निवासी डीएस राघव का पक्ष अधिवक्ता विष्णुदेव सिंह चौहान ने रखा।
उन्होंने दलील दी कि मध्यप्रदेश भारत स्काउट गाइड में मुख्य आयुक्त बुंदेला और उनकी टीम के कार्यकाल में जमकर अनियमितताएं सामने आई हैं। सितम्बर 2014 में शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश जारी हुए। इसके तहत 5 साल का ऑडिट कराना था। जनवरी 2015 में तीन सदस्यीय जांच दल भी गठित किया गया लेकिन आरोपी पक्ष के दबाव के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक की लोकायुक्त ने भी स्वतंत्रता से कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया। इसीलिए न्यायहित में हाईकोर्ट की शरण ली गई।