मप्र में एक और व्हिसल ब्लोअर की संदिग्ध मौत

भोपाल। मप्र में एक और व्हिसल ब्लोअर की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक व्यापमं का नहीं बल्कि धान घोटाले का व्हिसल ब्लोअर है और मप्र वेयर हाउस एण्ड लॉजिस्टक कॉरपोरेशन का जबलपुर ब्रांच मैनेजर था। उसने अपने ही विभाग में धान घोटाले को उजागर किया था। इसमें एसआईटी जांच चल रही है।

शहपुरा पुलिस ने बताया कि मप्र वेयर हाउस एण्ड लॉजिस्टक कॉरपोरेशन की शहपुरा शाखा में पदस्थ अशोक तिवारी ने बुधवार की सुबह 10 बजे सूचना दी थी कि उनके ब्रांच मैनेजर सुरेन्द्र कुमार शाक्य 52 वर्ष अपने घर में मृत पड़े हुए हैं। अशोक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद जानकारी मिली कि मूलत: महलगांव करोली माता मंदिर लश्कर ग्वालियर में रहने वाले सुरेन्द्र कुमार शाक्य शहपुरा में किराए के मकान में रहते थे। बुधवार की सुबह ही वे ग्वालियर से शहपुरा लौटे थे। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो शव के पास सल्फास के 2 डिब्बे रखे हुए थे और एक पेपर में 10-12 गोलियां रखी हुईं थीं। समीप ही दो पन्‍नों का सुसाइड नोट रखा था।

लगातार मिल रहीं थी धमकियां
सूत्र बताते हैं कि 15 मार्च 2015 को सुरेन्द्र कुमार शाक्य ने ब्रांच मैनेजर बनने के बाद 3 करोड़ की धान घोटाला उजागर किया था। श्री शाक्य ने विभाग के बड़े अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी थी जिसके आधार पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र ने एफआईआर दर्ज कराने के बाद एसआईटी गठित का जांच शुरू कराई थी। इसी वजह से वेयर हाउस के पूर्व पदाधिकारी और विभाग के कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार शाक्य से नाराज भी हो गए थे। अपने सुसाइड नोट में उन्होनें इसी बात का जिक्र करते हुए लगातार धमकियां मिलने की बात और इसी वजह से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!