भिंड। यूं तो प्रशासन बड़ा सुस्त होता है। फाइलें वर्षों पेंडिंग पड़ी रहतीं हैं। संविदा शिक्षक भर्ती घोटाले की पेंडुलम की तरह बस हिलती रहती है, लेकिन जब बात कुछ और हो तो यही प्रशासन बिजली की फुर्ती से काम करता है। सिर्फ एक रात में प्रशासन ने 300 शस्त्र लाइसेंस बना डाले। सुगबुगाहट हर कान में है, लेकिन जिक्र किसी जुबान पर नहीं है।
सूत्र फुसफुसा रहे हैं कि इन लाइसेंसों में बड़ी संख्या केन्द्रिय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सिफारिश वाले मामलों की है। अब जब मंत्रीजी की सिफारिश पर थोकबंद लाइसेंस बनाए ही जा रहे थे तो कुछ मलाई वाली फाइलें भी निपटा डालीं गईं। आरोप है कि मंत्रीजी ने अपनी जाति के लोगों को लाइसेंस दिलवा दिए हैं। आग सुलग रही है। देखते हैं भड़क पाएगी या दबा दी जाएगी।
