भोपाल। अयोध्या नगर की एक युवती ने बड़ा शातिर प्लान बनाया और किसी अज्ञात स्थान पर चली गई। इधर परिवार सहित पूरा इलाका और पुलिस उसकी लाश को तलाब में तलाशते रहे। दरअसल उसने कहानी ही ऐसी जमाई थी कि सबलोग लम्बे समय तक कंफ्यूज रहें और वो आसानी से अपने टारगेट तक पहुंच जाए।
अयोध्या नगर में सेंट थामस स्कूल के पास खदान में पानी भरने से बने तालाब में एक 17 साल की युवती आरती के डूबने की जैसे ही खबर आई, वैसे ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और नगरनिगम का अमला उसे ढूंढने में लग गया। जैसे-जैसे समय बीतता गया, नई बातें सामने आने लगी। युवती की छोटी बहन अर्पिता ने कहा कि उसने तालाब में सुबह 9 बजे अपनी बहन को डूबते देखा है लेकिन वहीं मोहल्ले में रहने वाली महिला राधा ने बताया कि 11.30 बजे उसने युवती को नए कपड़े और दुपट्टा मुंह पर बांधकर घर से बाहर निकलते देखा है। ऐसे में पुलिस के सामने उलझन हो गई है कि वह युवती को तालाब में ढूंढ़े या बाहर?
तालाब में नहीं मिली बॉडी
मंगलवार को दोपहर 1 बजे अयोध्या नगर थाने में आकर शशि साहू ने बताया कि उसकी लड़की आरती (17) खदान में भरे पानी में डूब गई है।आनन-फानन में पुलिस बल उस सरदार खदान पर पहुंच गया, जहां युवती के डूबने की बात कही जा रही थी। नगरनिगम अमले को फोन लगाकर 4 गोताखोरों को बुलवा लिया गया जो युवती को शव को तालाब में ढूंढने लगे। जैसे-जैसे समय गुजरता गया, हालात बदलने लगे। गोताखोर करीब 1 घंटे तक पानी में रहे, लेकिन उन्हें बॉडी नहीं मिली।
छोटी बहन का दावा, उसके सामने डूबी बहन
वहीं आरती की 9 साल की छोटी बहन अर्पिता बार-बार सबको यही बताती रही कि वह सुबह 9 बजे तालाब में नहाने आए थे। पहले उसने नहाया, बाद में दीदी नहाने चली गई। दीदी तैरते हुए बीच तालाब में चली गई और डूब गई। जब 10 मिनिट तक वह बाहर नहीं निकली तो वह कपड़ों का तसला लेकर घर आ गई। उसे डर लगने लगा था इसलिए किसी को यह बात नहीं बताई। दोपहर में जब मां काम से घर लौटकर आई तो उसने रोते हुए सारी बात उन्हें बता दी।
दोपहर में घर आई, तब पता चला
आरती की मां शशि साहू ने बताया कि वह अयोध्या नगर के ही सागर कॉलेज में साफ- सफाई का काम करती है। सुबह 8 बजे वह घर से निकल गई। दोपहर में घर आई तो अर्पिता ने रोते हुए बताया कि दीदी तालाब में डूब गई है। मैं दौड़ते हुए तालाब पहुंची लेकिन वहां कुछ दिखा नहीं। फिर थाने गई और पुलिस को सारी बात बताई। अब पुलिस तालाब में लड़की को तलाश कर रही है। आरती 10वीं तक पढ़ी थी और उसकी पढ़ाई बंद करा दी गई थी। वह घर पर ही रहती थी। 4 बच्चों में वह दूसरे नंबर की थी।
नए कपड़े और मुंह पर दुपट्टा बांध कर निकली
जब यह सारी बातें चल रही थी तभी मुहल्ले की एक महिला राधा नामदेव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि आरती को सुबह 11.30 बजे नए कपड़े और मुंह में दुपट्टा बांधे हुए कहीं जाते देखा था। ऐसी ही बातें फिर चर्चा में आने लगी। वहीं गोताखोर भी इस बात से परेशान हो गए कि तालाब में पानी ज्यादा नहीं है, फिर भी बॉडी क्यों नहीं मिल रही?
जांच जारी है
तालाब में एक लड़की के डूबने की सूचना आई थी जिसे गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा है। वहीं, यह बातें भी सामने आ रही हैं कि लड़की कहीं चली तो नहीं गई। अभी जांच जारी है।
आशीष सिंह पंवार, टीआई, अयोध्या नगर थाना