भोपाल। मप्र में भ्रष्टाचार के ब्रांड एम्बेसडर पूर्व स्वास्थ्य संचालक डॉ. योगीराज शर्मा के खिलाफ जांच बहुत धीमीगति से जरूर चल रही है लेकिन फाइलें अभी बंद नहीं हुईं हैं। अब ईडी ने स्वास्थ्य विभाग से कुछ फाइलें मांगी हैं। बता दें कि छापे के दौरान पहली बार नोट गिनने के लिए आयकर विभाग को मशीन लगानी पड़ी थी। श्री शर्मा के घर में रजाई, गद्दे यहां तक कि टॉयलेट से भी नोटों के बंडल बरामद हुए थे।
योगीराज के यहां आयकर विभाग के छापे के बाद ऑस्ट्रेलियन डॉलर और यूएई की मुद्रा दिरहम बरामद हुई थी। ईडी ने इस मामले में फेमा के तहत प्रकरण दर्ज किया था। गौरव शर्मा ने जांच और पूछताछ में इस विदेशी मुद्रा को अपना बताया था। इसके बाद ही ईडी ने पैनाल्टी लगाई। सूत्रों का कहना है कि गौरव ने दावा किया था कि वे ऑस्ट्रेलिया व दुबई समेत अन्य देशों में गए हैं। इसके सबूत भी उन्होंने पेश किए। दूसरी तरफ ईडी ने योगीराज शर्मा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच जारी है। हाल ही में ईडी ने स्वास्थ्य विभाग से कुछ दस्तावेज तलब किए हैं।