भोपाल। 42 साल की नूतन कुशवाह को थायराइड और एनीमिया की बीमारी है। तबियत बिगड़ने पर उन्हें मंगलवार को कोटरा सुल्तानाबाद स्थित SHUKLA HOSPITAL & MATERNITY HOME में भर्ती कराया था। यहां उन्हें एक्सपायरी डेट का ब्लड चढ़ा दिया गया। इससे उनके चेहरे पर फुंसी निकल आई और चेहरा लाल होने लगा। अगर डॉक्टर जरा-सी देरी करते, तो उनकी हालत और बिगड़ सकती थी।
पंकज कुशवाह ने बताया कि उसकी चाची नूतन कुशवाह की 7 दिन से हालत खराब थी। उनका इलाज, कोटरा सुल्तानाबाद के शुक्ला हॉस्पिटल में चल रहा था। मंगलवार को उन्हें ब्लड चढ़ाया जाना था। वे चिरायु अस्पताल के ब्लड बैंक से 1750 रुपए में ए पॉजिटिव ब्लड लेकर आए। ब्लड चढ़ाए जाने के एक घंटे बाद जब चाची की हालत खराब होने लगी, तब ध्यान थैली पर गया। उसकी एक्सपायरी डेट 12अप्रैल थी। डाॅक्टरों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। यह लापरवाही है।
उधर, ब्लड बैंक के इंचार्ज समीर सिंह का कहना है कि थैली पर एक्सपायरी डेट गलत लिख गई थी।