ग्वालियर| 19 वर्ष बाद परिवहन विभाग में उपनिरीक्षक पद के लिए विभागीय परीक्षा 5 मई को होगी। इससे पहले 15 फरवरी को परीक्षा आयोजित होनी थी। लेकिन राजस्व वसूली व चुनाव की व्यस्तता के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था। परिवहन विभाग में एसआई के 20 पदों के लिए विभागीय परीक्षा का जिम्मा पहली बार व्यापमं को दिया है। परिवहन विभाग में विभागीय पदोन्नति परीक्षा में कोर्ट के आदेश के बाद आयु में छूट दिए जाने के बाद आवेदकों की संख्या 228 तक पहुंच गई है। यह संख्या पूर्व में लगभग 65 थी। विभाग के लिपिक लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।
पूर्व में विभाग ही करता था परीक्षा का आयोजन: अब से पहले परिवहन विभाग की परीक्षाएं विभाग द्वारा ही आयोजित कराई जाती थीं। नवंबर 2014 में भी विभाग ने यह परीक्षा आयोजित किए जाने का कार्यक्रम घोषित किया था। लेकिन विभाग के ओवर एज लिपिक कोर्ट में चले गए। कोर्ट ने इन लिपिकों के पक्ष में फैसला देते हुए इन्हें भी परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए थे। इस पर विभाग ने शासन से राय मांगी थी। शासन ने आयु में 5-5 वर्ष की वृद्धि आवेदकों की पात्रता में की है। अब सामान्य वर्ग में 50 वर्ष व अारक्षित वर्ग में 55 वर्ष तक की आयु के लिपिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
