नई दिल्ली। आने वाले दिनों में रेल यात्रियों को मोबाइल फोन ऐप से अनारक्षित श्रेणी में टिकट हासिल करने की सुविधा मिल सकती है। भारतीय रेलवे कागजरहित टिकटिंग के लिए ऐसी पहल करने की योजना बना रहा है। रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही अनारक्षित श्रेणी में मोबाइल पर आधारित कागजरहित टिकटिंग की व्यवस्था करने जा रहे हैं।
इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इसका प्रिंटआउट लेने की जरूरत नहीं होगी और वे टीटीई को अपने सेलफोन पर इसकी सॉफ्ट कॉपी दिखा सकेंगे। इसके अलावा इस पहल से यात्रियों को टिकट खिड़की से टिकट खरीदने से मुक्ति मिलेगी और उनका समय भी बचेगा।
इस योजना के तहत इस ऐप को ऐंड्रॉयड बेस मोबाइल फोन पर गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड के बाद यूजर को ई-वैलेड तैयार करने के लिए एक आईडी संख्या मिलेगी। टिकट खरीदने के लए पैसे का भुगतान ई-वैलेट मोबाइल पेमेंट सिस्टम से या तो ऑनलाइन या किसी स्टेशन के एक टिकट काउंटर पर करना होगा।
