रायगढ़। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 1 मई को आयोजित हो रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिले में 11 केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा की गोपनीयता को देखते हुए इस बार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों तक प्रश्र पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारियों को सौंपी है। प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी परीक्षा शुरू होने के पूर्व तीन-तीन केंद्रों में प्रश्न पत्र पहुंचाने का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा इस बार परीक्षा केंद्रों में सावधानी बरतने के लिए स्मार्टफोन और मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इस परीक्षा में न केवल अभ्यर्थियों के लिए मोबाइल प्रतिबंधित है बल्कि पर्यवेक्षकों के लिए भी भी मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोक सेवा आयोग द्वारा दिए गए निर्देश में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि केंद्राध्यक्ष ऐसी कोई व्यवस्था करे कि पर्यवेक्षकों के सेलफोन को एक सुरक्षित स्थान पर रखवाया जाए ताकि परीक्षा समाप्त होने के बाद संबंधितों को वापस किया जा सके। सुबह 10 से 12 और अपरान्ह 3 से 5 दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
दो दिन पूर्व मिलेगी परीक्षा सामग्री
परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र को छोड़कर परीक्षा में प्रयोग होने वाली परीक्षा सामग्री केंद्राध्यक्षों को दो दिन पूर्व ही मिलेगी। ताकि केंद्राध्यक्ष परीक्षा सामग्री मिलने के बाद बैठक व्यवस्था व अन्य व्यवस्था कर सकें।
