भोपाल। खबर आ रही है कि शिवपुरी कलेक्टर ने अपनी सरकारी कार से एक ग्रामीण को उड़ा दिया, जिससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उत्तरप्रदेश के रक्सा थाना अंतर्गत घटित हुई है।
बताया जा रहा है कि शिवपुरी कलेक्टर राजीव दुबे पिछोर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, उनके साथ उनकी पत्नि भी थीं। इस कार्यक्रम के बाद वो पत्नि के साथ सरकारी कार एमपी 33,सी 1258 से झांसी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुए, यहां रक्सा थाना क्षेत्र में उन्होने एक ग्रामीण को टक्कर मार दी। इस हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई है। मरने वाला ग्रामीण भी शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील का निवासी रक्षपाल सिंह बताया गया है।
लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद भी कलेक्टर ने अपनी कार को नहीं रोका और मौके से फरार हो गए। यदि वो कार को रोकते और घायल को मेडिकल उपलब्ध करा देते तो उसकी जाच बच सकती थी।
जिला शिक्षा केंद्र में अनुबंधित है उक्त वाहन
जिस सफारी वाहन से यह दुर्घटना हुई है वो जिला शिक्षा केंद्र में अनुबंधित है। चूंकि कलेक्टर जिला शिक्षा केंद्र के मिशन संचालक भी होते हैं, इसलिए वे उक्त विभाग से अनुबंधित वाहन का उपयोग करते हैं। दुर्घटना से यह भी साबित हो गया कि शासकीय वाहन का प्राइवेट उपयोग भी किया जा रहा है।
कलेक्टर साहब ने मुझे फोन कर ही घटना की जानकारी दे दे थी। जो भी कार्यवाही होती है वह पुलिस करेगी।
एम एल छारी,पुलिस अधीक्षक शिवुपरी
