इंदौर। सुभाष नगर में बेटी की शादी के छह दिन पहले एक पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना मंगलवार की है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम कैलाश वर्मा है। उसकी दो बेटी और एक बेटा है। बेटी की 27 अप्रैल को शादी है। घर में तैयारी चल रही थी। कैलाश शराब पीने का आदी था। उसे फंदे से उतारकर परिजन एमवायएच पहुंचे, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।