भोपाल। देश के 13 बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच हुई टैलेंट और डिसीजन मेकिंग स्पर्धा में इंदौर की पूर्वी मुणोत ने बेहतरीन मुकाम प्राप्त किया है। सिटी बैंक द्वारा आयोजित किए गए नेशनल वुमन लीडरशिप अवॉर्ड में पूर्वी मुणोत फर्स्ट रनरअप रही।
पांच राउंड में हुई इस कॉम्पीटिशन में आईआईएम अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू, लखनऊ, कोझिकोड, विदेश व्यापार संस्थान दिल्ली, एफएमएस, एसपी जैन, जमुना प्रसाद बजाज आदि संस्थानों के 900 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
कॉम्पीटिशन का पहला राउंड मेंटरशिप एवं साइकोमेट्रिक टेस्ट पर आधारित था। दूसरे राउंड में प्रतिभागियों की नेतृत्व क्षमता और व्यक्तित्व का परीक्षण किया गया। तीसरा राउंड ऑनलाइन था। इमसें स्टूडेंट्स को तीन घंटे में बिजनेस डिसीजन मेकिंग की क्षमता बतानी थी। इस राउंड में सफल हुए स्टूडेंट्स ने चौथे राउंड में पर्सनल इंटरव्यू दिया। इसमें कांटे की टक्कर थी।
हर इंस्टीट्यूट से केवल 1-1 स्टूडेंट को ही अंतिम राउंड में शामिल होने का मौका मिला। इसमें से एक नाम पूर्वी मुणोत का था। पांचवां राउंड नेशनल फिनाले राउंड था। इसमें पर्सनल इंटरव्यू के दौरान स्टूडेंट्स को ऐसे टास्क दिए गए थे जिनसे उनकी बिजनेस स्किल पता चलती हो।
पूर्वी कहती हैं इस कॉम्पीटिशन में भाग लेकर मैं बेहद खुश हूं क्योंकि विभिन्न टास्क के द्वारा मैं अपनी क्षमताओं को पहचान सकी और साथी प्रतिभागियों से मुझे यह सीखने को मिला कि खुद को और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। पूर्वी आईआईएफटी दिल्ली से पढ़ाई कर रही हैं। हाल ही में वे संस्थान के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस के बिजनेस स्कूल आईएससीईजी से सर्वाधिक स्कोर कर लौटी हैं।