लाड़कुई। ग्राम मे नल जल योजना अंतर्गत दो पानी की टंकी होने के बाद भी ग्राम के कई बार्डो में पानी की सपलाई नही पहुॅच पा रही है जिसके लिये ग्रामीणो द्वारा कई बार षिकायत करने के बाद भी अभी तक पानी नही मिल पाया है।
नही पहुॅच पा रहा नलों में पानी
ग्रामीणो से प्राप्त जानाकारी के अनुसार ग्राम लाड़कुई के कई बार्डो के नलो में पानी नही आ रहा है ग्रामीणो को वैषाख की कडाके कि धूप में दूसरे बार्डो के नलो से पानी लाना पड़ रहा है। इस बात के लिये कई बार सरपंच व जनपद सदस्य से बोले के बाद भी आज दिनाॅक तक कोई सुनवाई नही की गई जब भी नल जल योजना के पानी की बात की जाती है तो पंचायत कर्मीयो का एक ही जबाब होता है कि बिल जमा नही हो रहा है लेकिन जब बिल जमा नही हो रहा है तो आधे ग्राम में योजना का लाभ क्यो दिया जा रहा है। जब के इन्ही नलो में चुनाव से पूर्व प्रति दिन भर पूर पानी आता था लेकिन अब कई महिनो से पानी की एक बूॅद तक नही तपकी है जब कि ग्राम के रसूक दारो के नलो में प्रतिदिन पानी आता है।
सो पीस बनी सिंहपुर पानी की टंकी
लाड़कुई से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सिंहपुर में 4 वर्प पूर नल जल योजना अंतर्गत पानी की टंकी बनाई गई थी लेकिन ग्रामीणो के अथक प्रयार के बाद उसे 1 वर्प बाद चालू किया गया। लेकिन कम पावर की मोटर के अभाव में टंकी को भरा नही जा सका तो फिर ग्रामीणो को टकी के स्थान पर सीधा मोटर से ही पानी की सपलाई की जाने लगी लेकिन 5 माह से मोटर से दि जाने वाली सपलाई को भी बंद कर दिया क्योकि ग्रामीणो को कहना है कि बिजली का बिल जमा नही करने के कारण मोटर की लाईन काट दी गई जिसके चलते 5 माह से ग्राीमणो को पीने का पानी 1 किलो मीटर दूर से लाना पड़ रहा है
नही हुई सुनवाई
ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक स्तर पर अनुविभागिय अधिकारी, तहसीलदार व पी.एस.ई विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी आज दिनाॅक तक कोई सुनवाई नही की गई है। ग्रामीणो पीने के पानी की एक बूॅद के लिये तरस रहे है लेकिन उनकी सुनने को न अधिकारी तैयार हे न कर्मचारी ।
इनका कहना है
ग्राम पंचायत सरपंच विक्रमसिंह बारेला ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार वरिप्ठ अधिकारी व पी.एच.ई. के कर्मचारियो को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया है।