भोपाल। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कभी बड़े विनम्र हुआ करते थे, लेकिन अब बहुत दंभी हो गए हैं। श्री कटारे केजरीवाल के फोन प्रकरण पर प्रतिक्रिया दे रहे थें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फोन रिसीव ना करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। याद दिला दें कि श्री केजरीवाल ने शिवराज सिंह चौहान को लिखे एक पत्र में बताया है कि उन्होंने कई बार शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात करने का प्रयास किया परंतु व्यस्तता के कारण बात नहीं हो पाई।
नर्मदा घाटी पुनर्वास को लेकर कई दिनों से जलसत्याग्रह कर रहे लोगों के समर्थन में केजरीवाल ने जो पत्र शिवराज को लिखा है, उसकी पहली लाइन में ही लिखा है कि "मैं कई दिनों से आपसे फोन पर बात करने का प्रयास कर रहा हूँ लेकिन आपके व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पा रही''
इस मसले में कांग्रेस भी कूद पड़ी है. विधान सभा में नेता विपक्ष सत्यदेव कटारे कहते हैं कि कभी शिवराज विनम्र हुआ करते थे, अब बहुत दंभी हो गए हैं और उन्हें अपने समतुल्य कोई नज़र नहीं आता. कटारे कहते हैं कि हर सीएम का एक प्रोटोकॉल होता है और दूसरे सीएम से भी उम्मीद की जाती है कि वो उसका पालन करे लेकिन इन दिनों शिवराज तो किसी की परवाह ही नहीं कर रहे हैं।
इस मामले को तूल पकड़ते देख मध्यप्रदेश का जनसंपर्क संचालनालय सीधे तौर पर कूद आया है। जनसंपर्क संचालनालय के हेड श्री एसके मिश्रा मीडिया मैनेज करते हुए बता रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से कोई फोन आया ही नहीं।
कुल मिलाकर शिवराज सिंह चौहान का अहंकार अब नेशनल इश्यू बनता दिखाई दे रहा है और उल्लेखनीय तो यह है इसके बावजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ना ही श्री केजरीवाल को फोन लगाकर कोई बात की है।
