नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने की खबर है। पथराव के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। लोगों ने एक दूसरे के दुकानों, वाहनों और ठेलों आदि में आग लगा दी। लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से भी हमला किया। घटना में 6 पुलिसकर्मियों समेत 35 लोग घायल हुए हैं।
घटना नीमच के जावद तहसील में शुक्रवार को हुई। बस स्टैंड स्थित परकोटा हनुमान मंदिर से हनुमान जयंती का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस के खुर्रा गली पहुंचते ही कुछ लोगों ने छतों से पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद, दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से भिड़ गए। घटना की सूचना पाकर जिला कलेक्टर और एसपी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने पुलिस पर चाकू से हमला भी किया। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठचार्ज करना पड़ा। क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।