भोपाल। राज्य शासन ने हेण्ड-पम्पों के संचालन एवं संधारण में अनियमितता, बंद योजनाओं को चालू करवाने तथा नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पीएचई के एक सहायक और दो उप यंत्री को निलंबित कर दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री जी.एस. डामोर द्वारा हाल में दमोह जिले की पेयजल व्यवस्था के निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक में दोनों इंजीनियर की उक्त लापरवाही सामने आयी है।
बैठक में पेयजल योजनाओं एवं हेण्ड-पम्पों के क्रियान्वयन, संचालन एवं संधारण के संबंध में जानकारी से अनभिज्ञता प्रकट करने के कारण उप खण्ड हटा के सहायक यंत्री श्री डी.के. अग्रवाल और उप खण्ड बलियागढ़ के उप यंत्री श्री एस.आर. मेहरा को तत्काल निलंबित कर दिया गया। इन दोनों इंजीनियर ने अपने क्षेत्र में हेण्ड-पम्प के संचालन के कार्यों तथा नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता बरती थी। शासन ने बड़वानी जिले के ग्राम पिपलाज के लिये स्वीकृत पेयजल योजना के कार्य पूरे होने के बाद भी ठेकेदार के देयक अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर उपयंत्री श्री आबिद खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बड़वानी के सहायक यंत्री श्री पी.के. जैन को ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा करने के लिये अतिरिक्त समय की स्वीकृति में प्रभावी कार्यवाही न करने तथा कार्यों के देयक जुलाई, 2011 से लंबित रखने के लिये उत्तरदायी पाये जाने पर एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही के लिये नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब माँगा गया है। इसी प्रकरण में बड़वानी के कार्यपालन यंत्री श्री के.एस. पवार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
