भोपाल। प्रदेश में स्टूडेंटस कॉर्मस विषय में बेहतर शिक्षा पा सके इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। इंडिया वन समाचार को मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में दस नए एक्सीलेंस कॉलेज खुलेगे।
जो कि कार्मस विषय के स्टूडेंटस के लिए होंगे। इन कॉलेज में बीकाम आॅनर्स और एमकॉम जॉब ओरियन्टेड पाठ्यकम संचालित होंगे। जिनमें विभाग 1 जुलाई से प्रवेश देने स्टूडेंटस देने की बात सामने आई है। जिस पर अभी सरकार की मुहर लगना बाकी हैं।
हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज आॅफ एक्सीलेंस इन बिजनिस-कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स खोलने का मसौदा लगभग तैयार कर लिया है। प्रदेश के 10 संभागों में खुलने वाले इन कॉलेजों में सत्र 2015- 16 से प्रवेश देने की तैयारी चल रही है।
इसलिए शुरूआत में यह कॉलेज शासकीय महाविद्यालय या विवि में संचालित किए जाएंगे। एक-दो साल के बाद कॉलेज के अलग से भवन तैयार किए जाएंगे। कॉलेजों में बीकॉम आॅनर्स और एमकॉम कोर्स संचालित किए जाएंगे।
छात्र-छात्राओं को यूजीसी द्वारा तैयार सिलेबस पढ़ाया जाएगा। इसमें संभागों को सिलेबस में 20 फीसदी बदलाव की छूट दी जाएगी। इन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्रीज में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इंडस्ट्रीज से एमओयू (मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टेडिंग) साईन किया जाएगा। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
इनजगहों पर खुलेगे कॉलेज:
ग्वालियर, गुना, भोपाल, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, होशगाबांद, उज्जैन आदि जिलों में कॉलेज खुलेंगे।
