नया फोन खरीदते ही, पुराना फोन बेचारा हो जाता है। न तो वो किसी काम का रहता है और न ही उस पर किसी का ध्यान होता है। अगर आपके पास कोई पुराना एंड्रॉयड फोन हो तो उसे बेकार मत समझिए, बल्कि उसे कई और दूसरे कामों में उपयोग किया जा सकता है।
कैमरे का इस्तेमाल करिए
नया फोन खरीदने के बाद पुराने एंड्रॉयड फोन के कैमरे को फोटो खींचने और वीडियो बनाने के काम में लाया जा सकता है। क्योंकि पुराने फोन में आप सिम कार्ड नहीं रखेंगे, इसलिए इसमें बिना किसी परेशानी के स्टिल तस्वीरें खींची जा सकती हैं और बिना रुकावट वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
आप लंबे ड्यूरेशन के वीडियो को तेजी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन में लैप्स नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा और जरूरत पड़े तो ट्राइपॉड भी इस्तेमाल करिए।
डेस्कटॉप कंट्रोल
आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस को डेस्कटॉप कम्प्यूटर के वायरलेस कंट्रोलर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसे ऐप की जरूरत पड़ेगी जो सॉफ्टवेयर और विंडोज पीसी के बीच होस्टिंग का काम करें।
बच्चों के लिए सुरक्षित खिलौना
पुराने फोन को बच्चों के एजुकेशनल टूल के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बच्चों के लिए उपयोगी और उनके मनपसंद ऐप्स को डाउनलोड करना होगा। जैसे: किड जोन, जूडल्स और किड्स शेल इत्यादि। साथ ही आप फोन के बाकी फंक्शन्स का पासवर्ड से सुरक्षित भी रख सकते हैं, ताकि बच्चा केवल अपने उपयोगी के ऐप ही एक्सेस कर सके। बाकि ऐप्स को नहीं।
मीडिया प्लेयर
कई एंड्रॉयड फोन एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही प्लेबैक तथा एचडीएमआई आउटपुट की सुविधा भी देते हैं। इसके लिए आपको एमएचएल एचडीएमआई केबल और एमएक्स प्लेयर की जरूरत पड़ेगी।
और यदि कुछ समझ ना आए तो नो फिकर, बेच क्विकर
या फिर OLX है ना, बेच दे