भोपाल। सिंगरौली के पूर्व जिलाध्यक्ष कांतिदेव सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने भाजपा नहीं छोड़ी है। इस संदर्भ में एक टीवी चैनल पर चली खबर गलत है और मैं इसका खंडन करता हूं।
सनद रहे कि न्यूज चैनल सहारा समय के सिंगरौली प्रतिनिधि की ओर से खबर प्रसारित करवाई गई थी कि भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कांतिदेव सिंह ने भाजपा छोड़कर किसी और पार्टी को ज्वाइन कर लिया है।
इस मामले में कांतिदेव सिंह ने तुरन्त बयान जारी करते हुए कहा कि 'मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैं 25 वर्षों से बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता हूं और अजीवन पार्टी के लिए कार्य करता रहूँगा। सहारा समय ने हमसे बात किये बिना ये झूठी खबर चलाई है।'
कांति देव सिंह ने संबंधित रिपोर्टर की शिकायत सहारा समय के मप्र/छग प्रमुख मनोज मनु से की है।