भोपाल। शेड्यूल एच 1, का विरोध व समाप्ती हेतु संघर्ष व देश भर में व्याप्त फार्मासिस्ट समस्या के चलते कैमिस्टों ने जंतर मंतर पर 24 मार्च को धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
दिनांक 24 मार्च 2014 को ऑल इंडिया कैमिस्ट एण्ड डिस्टीब्युटर्स फेडरेशन के आव्हान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश गुप्ता [09810632700] व मध्य प्रदेश महासचिव श्री वीरेंद्र जैन [09893356009] के तत्वाधान में सम्पूर्ण भारत के कैमिस्ट जंतर मंतर पर 24 मार्च 2014 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज केंद्रीय प्रशासन तक पहुंचायेंगे।
कैमिस्टों की प्रमुख मांगों में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के द्वारा कैमिस्टों पर लगाया गया नया कानून शेड्यूल एच 1 के विरोध में है, क्योंकि यह पूरी तरह अव्यवहारिक है इसके पालन स्वरूप फुटकर दवा विक्रेताओं को अलग से एक रजिस्टर में इस कानून के अंतर्गत आने वाली दवाओं का अलग से रजिस्टर रिकॉर्ड रखना पडेगा जिसमें की इमरजेंसी में आये मरीज के पर्चे पर जल्दी से दवाएं उपलब्ध करा कर मरीज की जान बचाने के सेवा भाव में कैमिस्टों के योगदान में " रजिस्टर भरने की समयावधि वाधक होगी और अक्सर ग्राहकों व कैमिस्टों के बीच फसाद का कारण बनेगी ऐसे कानून को समाप्त करने के लिए भारत भर के साडे सात लाख कैमिस्ट एक जुट होकर कैमिस्टों की संस्था ऑल इंडिया कैमिस्ट एण्ड डिस्टीब्युटर्स फेडरेशन के संरक्षण में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को शासन के सम्मुख रखेंगे और मध्य प्रदेश के कैमिस्टों का नैत्रित्व मध्य प्रदेश कैमिस्ट एण्ड डिस्टीब्युटर्स फेडरेशन के महासचिव श्री वीरेंद्र जैन करेंगे कैमिस्टों की दूसरी मांग देश में कैमिस्ट शाॅप के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समाप्त करने की है जिस पर पुनर्जोर समर्थन मिल रहा है ।