भोपाल। प्रदेश के डेढ़ लाख अतिथि शिक्षकों को स्थाई नौकरी देने तथा वेतनवृद्धि की मांग को लेकर पिछले तीन दिन से शाहजहांनी पार्क में आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को अपना न्यायोचित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
श्री तोमर ने मांगपत्र पर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर मांगों को मंजूर कराने का काम करूंगा। आश्वासन के बाद तीन दिन से जारी धरना स्थगित कर दिया गया। अब अगली रूपरेखा 5 मार्च को भोपाल अतिथि शिक्षक सम्मेलन में बनाई जाएगी। प्रांताध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बताया कि पिछले 8 सालों से अतिथि शिक्षक नौकरशाही के शोषण तथा गलत नीतियों के शिकार हो रहे है।