दमोह। ब्लाक पथरिया मुख्यालय पथरिया के कुछ बेरोजगार युवाओं से सागर निवासी संजय सूर्यवंशी द्वारा लोन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
आवेदकों के अनुसार जनवरी 2013 के प्रारंभ में हम सभी आवेदकों से संजय सिंह सूर्यवंशी (जो कि गुरूद्वारे के समीप भगवानगंज सागर मे निवास करता हेै) ने खादी ग्रामोद्योग के तहत हमें लोन दिलाने का वायदा किया था। और इस कार्य के लिए उसने हम सभी से कुछ नगद और कुछ बैंक अकाउंट के जरिये कुल मिलाकर बीस बीस हजार रूपये हम सभी से हडप कर लिए और पैसे लेने के बाद हम सभी को एक वर्ष से टाल रहा है कि तुम्हारा काम जल्द ही हो जाएगा और अब तो उसने हमारा फोन उठाना भी बंद कर दिया है।
मोहन/तुलसीराम राजेन्द्र/जगदीश हीरालाल/धनीराम महेन्द्र खडेरी कन्हैया/सरजू एवं माखन/अमोलयादव ने पुलिस अधीक्षक महोदय को दिए आवेदन में कहा हेै कि हम सभी गरीब और मध्यम परिवारों से हैं कुछ धंधा शुरू कर सकें इस हेतु हमने उसकी बातों मे आकर कर्ज निकालकर और व्यवस्थाकर उसे पैसे दिए थे लेकिन उसने लोन निकलवाना तो दूर की बात हमारा पैसा तक हडप करना चाहता है श्री मान जी से अनुरोध है कि हम सभी आवेदकों का पैसा वापस दिलाकर संजय सूर्यवंशी पर उचित कार्यावाही करने की मांग कि है।