भोपाल। बीएड प्रशिक्षणधारियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि संविदा शिक्षक वर्ग 03 की तीसरी काउंसलिंग में उन्हें भी शामिल किया जाएगा।
सीएम एवं शिक्षामंत्री के नाम लिखे एक आवेदन में उन्होंने लिखा है कि:—
प्रति,
1.माननीय मुख्यमंत्री जी
मध्य प्रदेश शासन
2.माननीय शिक्षा मंत्री जी
मध्य प्रदेश शासन
विषय:- बी.एड. प्रशिक्षण धारियों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 03 की तीसरे चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित करने बावत्।
विषयान्तर्गत निवेदन है कि, संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2011 के लिए जारी किये गये विज्ञापन में यह दर्शाया गया था कि, संविदा शाला शिक्षक भर्ती में प्रशिक्षित उम्मीदवार न मिलनें की स्थिति में अप्रशिक्षित उम्मीदवारों को शिक्षक बनने का अवसर प्रदान किया जावेगा। महोदय जी हम
बी.एड. प्रशिक्षित अभ्यार्थी है, एवं हम सभी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 03 अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है। तथा हमें शिक्षक बनने का एक भी अवसर प्रदान नहीं किया गया है।
महोदय जी दो चरणों की काउंसलिंग के पश्चात् भी वर्ग 03 के लगभग 25000(पच्चीस हजार) पद रिक्त है। जिस पर तीसरे चरण की काउंसलिंग में बी.एड. प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को शामिल करने की कृपा करें।
महोदय जी शासन के आदेश क्रमांक 44-4/2014/20-2 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार सितम्बर 2001 को या उसके पश्चात नियुक्त ऐसे सभी शिक्षक जो प्राथमिक शालाओं में कार्यरत होकर स्नातक एवं बी.एड. उत्तीर्ण है। उन्हे 06 माह का विशेष आधारभूत पाठ्यक्रम (बी.टी.सी.) कराया जा रहा है। इसे दृष्टिगत रखतें हुए हम बी.एड. प्रशिक्षण धारियों को शिक्षक बननें का एक अवसर प्रदान करनें की कृपा करें।
महोदय जी आपके द्वारा किये गये सभी जनकल्याणकारी कार्यो से हम सभी प्रदेशवासी आपके आभारी है। तथा आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप हम सभी आपके साथ है, रहें है, और रहेगें। माननीय महोदय जी जिस प्रकार आपनें सभी की समस्याआंे को ध्यान में रखकर उनका निराकरण किया है। इसी प्रकार आप हमारी इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखकर कोई ठोस निष्कर्ष निकालने की कृपा करें। जिससे प्रदेश के शिक्षित युवा शक्ति (मानव संसाधन) का सही उपयोग हो सकें, एवं उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
हम सभी आपके सदा आभारी रहेंगे।
संलग्न:- अभ्यार्थीयों की सूची।
निवेदक
समस्त पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
बी.एड. प्रशिक्षणार्थी
पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण बी.एड प्रशिक्षत अभ्यार्थी
1. अनिल कुमार टिकार
2. सोहन रजक
3. मनमोहन पथोरियाॅ
4. नवल यादव
5. अनिल बकोरियाॅ
6. शीतल माधव
7. नंम्रता अहिरवार
8. इन्दूबाला शाक्य
9. राज किशोर पटैल
10. मनीषा
11. रीना गोलिया
12. मनोज हरियाले
13. कन्हैया लाल धनवारे
14. जया पाल
15. शरला यादव
16. आरती
17. तोशिना आरा
18. नेहा मालवीय
19. रानू झिरानिया
20. मनीष मिनारे
21. ज्योति निवरिया
22. किरण पटेल
एवं समस्त पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण बी.एड. प्रशिक्षण धारी ।