भोपाल। एक युवा जागरुक पाठक शिवम दुबे ने IBPS PO2 के आंदोलन पर सवाल खड़ा किया है। शिवम का कहना है कि यह आंदोलन गलत है और कतई न्याय संगत नही है। हम शिवम के शब्दों को बदलने के बजाए उनका ईमेल जैसा का तैसा प्रकाशित कर रहे हैं, पढ़िए क्या लिखा है उन्होंने:—
श्रीमान एडिटर जी,
आपने एक न्यूज़ प्रकाशित कि थी 15 फरवरी 2014 को I.B.P.S. PO के सम्बन्ध में
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि यह न्यूज़ अढोरी है IBPS ने PO २ के लिए एग्जाम लिया था और लगभग २८००० लोगों को फाइनल जॉब मिली भी कुल ५७००० क्वालिफाइड कैंडिडेट्स में से २८००० को जॉब इसका मतलब है कि लगभग १:२ में सिलेक्शन हुआ है जबकि IBPS ने कहा था कि वो १:३ के हिसाब से सिलेक्शन करेगा। इसके बाद भी PO २ के बन्दे प्रोटेस्ट ककर रहे हैं , और आपने उनकी न्यूज़ बिना पूरी इनफार्मेशन के पब्लिश कर दी. मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि कृपया इन तथ्यो पर एक बार गौर कीजिये मैं आपको IBPS कि ऑथोरिसेद वेबसाइट कि लिंक और बांकी सरे इम्पोर्टेन्ट लिंक भी दे रहा हूँ
ये उन २८००० लोगों क नाम है जिनका सिलेक्शन PO २ से हुआ था।
और ये रहा लास्ट इयर का नोटिफिकेशन
यदि आपको और कोई इनफार्मेशन चाहिए है तो आप
यहाँ पर आकर किसी से भी पूँछ सकते हैं।