गांव गांव तक पहुंच रहा है भोपाल समाचार

भोपाल। भले ही कुछ लोग डिजिटल मीडिया के महत्व को अभी भी नहीं समझ पा रहे हों परंतु आम जनता को जोड़ने का काम डिजिटल मीडिया बखूबी निभाया जा रहा है। भोपालसमाचार.कॉम पिछले 2 साल से लगातार इस जिम्मेदारी को निभा रहा है और आज यह मध्यप्रदेश के गांव गांव तक अपनी पहुंच बना चुका है।

यह किसी सर्वे ऐजेंसी द्वारा जारी किया गया प्रायोजित प्रमाण नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश अंचल की खालिस आवाज है जो भोपालसमाचार.कॉम के पाठकों की ओर से आ रही है। पढ़िए ऐसा ही एक ईमेल जो भोपालसमाचार.कॉम को आज प्राप्त हुआ।

माननीय संपादक महोदय
आपने अतिथि शिक्षकों के आंदोलन की खबर को प्रमुखता से अपने समाचार पत्र में प्रकाशित किया उसके लिए आपका सहृदय धन्यवाद। महोदय आपके समाचार पत्र के माध्यम से ही  हमे हमारे आंदोलन कि जानकारी मिलती है. हम मध्य प्रदेश के सुदूर  क्षेत्रों से होते  हुए भी भोपाल में  चल रहे आंदोलन से वाकिफ होते है.हम भी अतिथि आंदोलन में शामिल होना चाहते है पर विगत 3 दिवस से आंदोलन के सम्बन्ध में कोई समाचार आपके पत्र के माध्यम से प्राप्त  नहीं हुआ है,भोपाल समाचार अतिथि शिक्षकों की आवाज बना है आपसे हम सभी को ऐसे ही सहयोग कि आशा है.
हम सभी अतिथि शिक्षकों को ये बताने का कष्ट करें की आंदोलन जारी है या नहीं ताकि हम अतिथि भी वहाँ आकर आंदोलन में शामिल होवे।
आंदोलन पर अगली खबर का हम सभी को इंतजार है.एक बार पुनः अतिथि शिक्षको के आंदोलन की कलम बनने  के लिए भोपाल समाचार का सहृदय धन्यवाद।

अंकित जोशी
अतिथि शिक्षक
गौतमपुरा, इंदौर

संपादक की डेस्क से
निश्चित रूप से भोपालसमाचार.कॉम मध्यप्रदेश की आवाज बन रहा है। मध्यप्रदेश के 10 लाख कर्मचारियों के बीच संवाद का प्रमुख माध्यम बन गया है और हम प्रसन्नतापूर्वक घोषित करना चाहते हैं कि हमारी उपयोगिता साबित हो रही है। हम पुन: दोहराना चाहते हैं कि मध्यप्रदेश के आमजन एवं कर्मचारियों के हर सुखदुख में भोपालसमाचार.कॉम हमेशा इसी प्रकार नि:स्वार्थ जुटा रहेगा। फिर चाहे इसके बदले भोपालसमाचार.कॉम को कोई भी मूल्य क्यों ना चुकाना पड़े, क्योंकि हम जानते हैं कि सच्चे दिल से निकली दुआएं किसी भी प्रकार दूसरे भौतिक लाभ से कहीं ज्यादा मूल्यवान होतीं हैं।
भोपालसमाचार.कॉम को अपना माध्यम चुनने के लिए सभी सुधी पाठकों का हार्दिक धन्यवाद।
आपका ही
उपदेश अवस्थी
संपादक/सीईओ
भोपालसमाचार.कॉम

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!