भोपाल। शनिवार को मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की प्रान्तीय तकनीकी शिक्षा विभागीय समिति के प्रांतीय संयोजक गोपाल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला एवं चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत अलिपिकीय कर्मचारियों को समयमान वेतनमान आज तक नहीं मिल पाया है। जबकि शासन ने सात वर्ष पूर्व ही आदेश जारी कर दिए थे। मुख्यमंत्री को अन्य प्रमुख मांगों के बारे में भी अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में मेघराज सिंह चौहान, आरके दादौरिया, संतोष तिवारी आदि शामिल थे।