हास्पीटल को सजाने मात्र से काम नहीं चलेगा: लोगों का इलाज करके दिखाओ

उदयगढ़। रविवार को मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ प्रवीर कृष्ण ने उदयगढ़ सामुदा​यिक स्वास्थ्य केन्द्र को निरीक्षण किया। ओपीडी, सरदार वल्लभभाई निःषुल्क औषधि वितरण केन्द्र, प्रसुति वार्ड, जनरल वार्ड आदि का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा।

चकाचक साफ-सफाई की प्रशंसा की और कहा कि यह व्यवस्था यथावत बनी रहना चाहिए। श्रीकृष्ण ने बंद पडे जनरेटर की मरम्मत करवाने और हास्पीटल में प्रसुती का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देष दिए। सीबीएमओ डाॅ मोतीसिंह बघेल से कहा कि हास्पीटल को सजाने मात्र से काम नहीं चलेगा, काम भी करके बताना होगा। लोगो को स्वास्थ्य संबंधि योजनाओ से अवगत कराना होगा, समय पर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करना होगी। श्री कृष्ण ने जनप्रतिनिधियों से भी आगृह किया कि वे स्वास्थ्य योजनाओ का इतना प्रचार करे कि जनमानस अवैध क्लिनीक पर जाना भूल जाए।

सुबह 10 बजे के करीब यहां पंहुचे प्रमुख सचिव श्री कृष्ण की आलीराजपुर जिला प्रवेष सीमा पर जिला पंचायत सीईओ अमरसिंह बघेल, सीएमएचओद्वय डाॅ अनसुईया गवली/ डाॅ ढ़ोके, जनपद सीईओ बीएस रावत, थाना प्रभारी जीयाउलहक आदि ने अगवानी की। उदयगढ़ सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रमुख सचिव को आदिवासी संस्कृति के प्रतिक फालिया, गोफन, मोती माला, तीर भेंट किए गए। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाॅ शरद पंडित भी इस दौरान साथ थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!