गैस सब्सिडी के टंटे पर ग्राहक पंचायत का प्रदर्शन

भोपाल. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बैनर तले आधार नंबर के जरिए रसोई गैस सब्सिडी संबंधी स्कीम के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया गया। अरेरा हिल्स स्थित इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस स्कीम को खत्म नहीं किया तो शहर के 25 हजार से ज्यादा परिवार आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार, तेल कंपनियों और वितरकों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब केंद्र सरकार ने ही रसोई गैस के मामले में आधार की अनिवार्यता पर रोक लगाई है तो उपभोक्ताओं को आधार नंबर लिंक कराने के लिए 28 फरवरी तक की मोहलत क्यों दी गई?

इसके बाद संगठन के प्रदेश सह सचिव घनश्याम सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में कंपनी प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं के आधार नंबर लिंक हो गए हैं, उनके खातों में सब्सिडी नहीं पहुंच रही है।

चंद्रवंशी के मुताबिक वे शहर के 25 हजार परिवारों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। अब तक 15 हजार परिवारों से मिल चुके हैं। यह वे परिवार हैं, जिन्हें 1221 रुपए देकर सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है।

कांग्रेस ने लगाई प्रदर्शनी
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस से वैट खत्म करने की मांग को लेकर सोमवार को कमला पार्क के पास प्रदर्शनी लगाई। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष फैजान खान ने कहा कि यदि रसोई गैस से वैट खत्म नहीं किया गया तो पूरे जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!