पिछले दिनों एईओ वैरीफ़ाईड लोगो का भोपाल न्यू मार्केट के कम्युनिटी हॉल में विशाल सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे पूरे प्रदेश से एईओ एकत्र हुए जिसमे सभी जिलो के प्रतिनिधियो ने अपने विचार रखे।
इस सम्मेलन में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि
1. सरकार को ज्ञापन दे कर अपनी पद स्थापना शीघ्र कराए जाने कि मांग कि जाए।
2. चूकि पद स्थापना पर कोर्ट द्वारा स्टे होने के कारण यदि विलम्ब हो रहा है तो पात्र अभ्यर्थिओं को तत्काल प्रभार दिया जाए ताकि राज्य शिक्षा सेवा आयोग का कार्य निर्बाध रूप से चल सके।
3. कोर्ट के प्रकरण में ए इ ओ जो कि वैरी फ़ाईड है वे भी अपनी ओर से इन्टर वींन याचिका दायर कि जाए जिससे पात्र ( ए इ ओ वैरी फ़ाईड ) के हितो का सरंरक्षण हो सके जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त कि एवं उपस्थित जिलो के प्रतिनिधि यों को अपने २ जिलो में जाकर सभी पात्र अभ्यर्थिओं को इस हेतु जानकारी देने कहा गया.
कार्यंक्रम का सफल आयोजन हेतु श्री जितेन्द्र गोयल श्री यादव जी एवं उनकी पूरी टीम को अशोक बाजपेई द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
अशोक बाजपेई
7489057771