भोपाल। अतिथि शिक्षको ने अपनी नियमितीकरण कि मांग को लेकर भोपाल के शाहजहानी पार्क में आज से विशाल अनशन शुरू कर दिया है जो 13 तक जारी रहेगा।
जिसमे सभी जिले से अतिथि शिक्षको का लगातार आना शुरू है आज प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियो का उद्बोधन हुआ और सभी अतिथि शिक्षको को आंदोलन कि आगे कि रणनीति के विषय में बताया गया। आज तक़रीबन दो से तीन हजार अतिथि शिक्षक आंदोलन में शामिल हुए। हमारी मांग है कि सभी अतिथि शिक्षक को संविदा शिक्षक बनाया जाये।