भोपाल। इंडियन स्टेट हंगर इंडेक्स के मुताबिक भुखमरी के मामले में मप्र देश में पहले स्थान पर है। यहां भुखमरी का प्रतिशत 30.9 है। देश में भुखमरी की दर 23.3 फीसद है।
इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से गुजरात पांचवे स्थान पर है। अल्पविकसित माने जाने वाले उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा असम में भुखमरी मप्र और गुजरात की तुलना में कम है। गुजरात में 24.7 फीसद लोग भुखमरी का शिकार हैं।
सर्वे में तीन बिंदुओं के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया है। जिसमें कुपोषित लोगों की संख्या, कम वजन वाले बालकों की संख्या, पांच वर्ष तक बालकों का बालमृत्यु दर है। पंजाब में सबसे कम 13.6 फीसद है।
राज्य--------------------------आंकड़े
मध्यप्रदेश---------------------30.9
झारखंड-----------------------28.7
बिहार--------------------------27.3
छतीसगढ----------------------26.6
गुजरात-----------------------24.7
उत्तरप्रदेश----------------------22.1
पश्चिम बंगाल-----------------21.10