फिर भोपाल बुलाए गए एसपी अंशुमान सिंह

भोपाल। राजधानी पुलिस में मंगलवार को एक और पुलिस अधीक्षक शामिल हो जाएंगे, नवागत एसपी के रूप में अंशुमान सिंह एक बार फिर डीआईजी आॅफिस में अपनी आमद देंगे। उनकी आमद के साथ शहर में चार एसपी हो जाएंगे।

आला अफसरों को भी समझ में नहीं आ रहा है, उनको क्या जिम्मेदारी दी जाए। गौरतलब है कि राजधानी में एसपी दक्षिण रूप में पदस्थ रहे एसपी अंशुमान सिंह को विस चुनाव के दौरान फील्ड से हटाकर पीएचक्यू में तैनात कर दिया था। उनके स्थान पर टी. अमोग्ला अय्यर का नया पुलिस अधीक्षक दक्षिण बनाया गया था।

चुनाव के बाद शासन ने बदले गए अधिकारियों को पुराने स्थानों पर तैनाती करना शुरू कर दी है। इसी के तहत अंशुमान सिंह को वापस भोपाल में एसपी बनाया गया है, लेकिन समस्या ये है कि उनकी जगह अभी जिले से किसी एसपी स्तर के अधिकारी का तबादला नहीं किया गया है। ऐसे में अगर अंशुमान सिंह चार्ज लेंगे तो उनको क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।

अफसर हैरान
अंशुमान सिंह की आमद की सूचना लगते ही आला अफसर परेशान हैं। उनके सामने तैनाती चुनौती होगी। अगर सोमवार रात या मंगलवार को किसी एसपी स्तर का तबादला जिले से नहीं होता है , तो शहर में अंशुमान सिंह के लिए या तो नया पद बनाया जाएगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!