नशे में झूमती पुलिस पीसीआर ने दो को उड़ाया

भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में सोमवार रात नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) की तेज रफ्तार वेन ने दो वाहनों में पीछे टक्कर मार दी, इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

हादसे के बाद मौके पर लोगों ने पुलिस वाहन को घेरकर हंगामा मचाया। इस बवाल की सूचना लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया। जहां स्थिति को नियंत्रित किया गया। जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे के एलएलए रेस्ट हाउस से विधान सभा के लिए जाने वाले मोड़ पर चढ़ते ही पीसीआर वैन (एमपी03 8452) ने एक बाइक और स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

वेन टकराने से बाइक सवार महेश कुमार उनकी पत्नी और बेटी सड़क पर गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। वहीं स्कूटी सवार ईश्वर पांडे निवासी बोगदा पुल को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुकेश और ईश्वर के सिर में गंभीर चोट है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास रहने वाले लोगों ने पीसीआर वैन को चारों घेर लिया।

हालात को देखते हुए पुलिस वाहन के ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। भीड़ पुलिसकर्मियों को घेरकर वहीं बैठ गई। वे आरोपी पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। तभी इस हादसे की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद थाने का भारी पुलिस बल वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंच गया। यहां लोगों को समझाइश के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में जुट गई है। चश्मदीदों की मानें तो पुलिस वाहन का ड्राइवर मुकेश कुमार शराब पिए हुए था।

वैन पर थी एएसआई की ड्यूटी

जिस पीसीआर वैन दो वाहन चालकों को टक्कर मारी, उसका चालक फरार हो गया है। पुलिस के आला अधिकारियों को कहना है कि उसकी ड्यूटी दस नंबर पर थी। उस पर एएसआई महेश की ड्यूटी थी। वह घटना के बाद से फरार है, पुलिस सूत्रों की कहना है कि वह शराब पीने का आदी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!