ग्वालियर। दतिया के हनुमान टीला मंदिर आरती के दौरान महंतों की लड़ाई से उपजा बिबाद बढ़ता जा रहा है।उक्त मंदिर पर कब्जे के लिये पर्दे के पीछे से कुछ प्रभावशाली लोग भी लम्बे समय से प्रयासरत हैं, इसी के चलते कई जिलों के महंतों ने मंदिर के बाहर डेरा डालकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
महंत सरजूदास व पुजारी सुधीर तिवारी हनुमान टीला मंदिर पर 4 जनवरी को आरती के समय रामप्रियदास आदि ने गोली, लाठी, तलवार चलाकर, बिबाद किया था, कई साथियों सहित 2 घंटे तक महंत एवं साथियों की मारपीट चली, गोलियां चलीं पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची।
इसमें महंत सरजूदास का सिर फट गया था व पुजारी घायल हो गया था महंतों का आरोप है कि कोतवाली टीआई ने रामप्रियदास से सांठगांठ कर लाखों रूपये लेकर क्राॅस केश दर्ज किया है, जिससे महंतों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। टीकमगढ़ा, झांसी, शिवपुरी सहित अन्य जिलों के मंदिर पर रहने वाले महंत यहां आये और महंत सरजूदास के पक्ष में हड़ताल कर मंदिर के गेट के बाहर खुले आसमान के नीचे डेरा डाल लिया।
मंदिर के अन्दर पुलिस का पहरा और पूजा अर्चना भी प्रशासन द्वारा किये जाने का महंत विरोध कर रहे हैं। कोतवाली टीआई पर इसके अलावा भी कई आरोप लगाते हुये महंतों ने उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री से जांच व हुये अन्याय के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्टर ने कुल सचिव से पूछा क्या की कार्यवाही
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में परीक्षा के समय शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले चार छात्रों पर पुलिस में मुकदमा दर्ज हो चुका है। कलेक्टर पी नरहरि ने जेएयू कुल सचिव को पत्र लिखकर शिक्षक के साथ हुई मारपीट की घटना पर खेद व्यक्त करते हुये। वि.वि. से कार्यवाही के बारे में जबाब मांगा है। व आरोपी छात्रों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं, कलेक्टर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुये, वि.वि. द्वारा रोकथाम व ठोस कार्यवाही न करने पर होंसले बुलंद की बात लिखी है तथा ऐसी घटनाओं को कठोरता से रोकने की बात कही है। वि.वि. द्वारा क्या कार्यवाही की गई इसकी जानकारी लेकर 13 जनवरी को वि.वि. प्रशासन को उपस्थित होने के आदेश दिये हैं।
विधायक का प्रस्ताव परिषद में नामंजूर
डबरा। नगर पालिका परिषद द्वारा परिषद भवन में आयोजित विशेष सम्मेलन, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सत्यप्रकाशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें विशेष सम्मेलन में आये। 5 प्रकरणों में से 2 प्रकरणों में पार्षदों के बीच आम सहमति बनी और 3 प्रकरणों में मत विभाजन हुआ।
जिसमें पक्ष में 10 पार्षद व विपक्ष में 3 पार्षद रहे। प्रकरण क्रमांक एक यूआईडीएस एसएमटी योजनान्तर्गत नगर के मुख्य मार्गों पर डामरीकरण कराये जाने व नगर में सीवर लाइन प्रोजेक्टर तैयार कराये जाने हेतु शासन से राशि स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव भेजे जाने बावत तथा प्रकरण क्रमांक 2 विधायक स्वेच्छा अनुदान राशि 8 लाख रूपये में से 4 लाख प्रतिवर्ष नगर के गरीब निर्धन अपाहिज बेसहारा लोगों के दुख, दर्द, बीमारी सहायता के लिये, राशि की मांग विधायक से करने के संबंध में, प्रकरण क्रमांक 3 विधायक निधि से 4 लाख रूपये प्रतिवर्ष नगर विकास के लिये राशि की मांग विधायक से करने के संबंध में, इन प्रकरणों पर मत विभाजन हुआ, इसके अलावा जिन दो प्रकरणों पर आम सहमति बनीं उनमें मुख्य मार्गों पर डामरीकरण संचितनिधि से कराये जाने के लिये। 1 करोड़ के अतिरिक्त 80 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं विŸाीय स्वीकृति के संबंध में, म.प्र.वि.वि.कं. के सहायक यंत्री के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पर आम सहमति बनीं। परिषद में महाराजसिंह राजौरिया के साथ 10 एवं राजेन्द्र बेरिया के पक्ष में कुल 3 पार्षद रहे, कई मुद्दों पर नौंक झांके भी हुई। पार्षदों ने कहा कि विधायक पहले 10 लाख दें तभी प्रोजेक्ट तैयार किया जायेगा।
आधारकार्ड बनाने के लिये लगेगी 50 मशीनें
डबरा। आधारकार्ड बनाने के लिये खोले गये केन्द्र का शुभारंभ करते हुये एसडीएम अनुराग चैधरी ने कहा कि जून माह तक आधारकार्ड का काम देख रही कंपनी से 50 मशीनें लगवाईं जायेंगी। साथ ही अनियमितता न हो, इसके लिये नाडल अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी। अब लोगों को आधारकार्ड बनाने के लिये किसी प्रकार की अनियमितता कंपनी नहीं कर पायेगी। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनवरी माह के अंत तक 50 मशीनें लगाई जायेंगी। व धन संबंधी अनियमितता न हो इसके लिये अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने आम लोगों को अपना टेलीफोन नं. भी इस बारे में पैसा मांगने वालों के लिये जनता को बताते हुये कहा कि जो भी पैसा मांगे मेरे कार्यालय 07524-222600 पर सीधे शिकायत कर सकते हैं।
रोड़ के लिये नौ लोगों को जमींन के बदले जमींन
ग्वालियर। हुरावली चैराहे से विकास में बाधक नौ लोगों की जमींन के बदले जमींन दे दी गई है। इससे वहां पर रोड़ चैड़ीकरण का काम आसानी से हो सकेगा। सर्वे नं. 750 के बदले ने हुरावली के ही सर्वे नं. 443 में प्लाट और मकान के बराबर जमींन आबंटित कर दी गई। पहले कुछ बिबाद हुआ बाद में सब लोग तहसीलदार डीडी शर्मा के समझाने पर मान गये। जिला कलेक्टर ने भी इस क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्य को देखा।
डीजीपी को की शिकायत, तब पड़ा सटोरिये के अड्डे पर छापा
ग्वालियर। शहर के कम्पू इलाके में चल रहे सट्टे के अड्डे की तमाम शिकायतों के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर एक व्यक्ति ने शिकायती आवेदन डीजीपी नंदन दुबे को भेज दिया। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एएसपी यूसुफ कुरेशी के नेतृत्व में अड्डे पर दविश दी माइकल के जेल में होने के कारण उसकी पत्नी शांती अड्डे को संचालित करते मिली। पुलिस ने साढ़े 11 हजार रूपये नगद व ढाई हजार पर्चियां बरामद कीं। कम्पू पुलिस को दविश शुरू होने के बाद बुलाया गया। एएसपी यूसुफ कुरेशी ने टीआई और बीट प्रभारी से अभी तक कार्यवाही न होने के बारे में पूछताछ की।
बिजली के लटके तारों से ट्रक में लगी आग
डबरा। डबरा मंडी में गल्ला भरने जा रहे ग्वालियर, झांसी मार्ग से जेल रोड़ होते हुये, ट्रक क्रमांक एमपी 07 - 1766 जेल के पास नईवस्ती अमरपुरा पहुंचा तभी विद्युत विभाग की लापरवाही से सड़क के ऊपर से निकले तारों से ट्रक के टकरा जाने से ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक कूदकर अलग हो गया। उसने ट्रक मालिक सुरेशचन्द्र पुत्र ठाकुरदास बलवानी जंगीपुरा को सूचना दी। मालिक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक ट्रक को आग ने पूर्ण रूप से अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड से आग बुझाई गई ट्रक में लगी आग से करीब 3 लाख का नुकसान बताया है। बताया जाता है कि हाईटेंशन के तार टकराने के बाद ट्रक पर गिर पड़े थे।
भिंड में तीन साल बात हुआ अपहरण का मामला दर्ज
ग्वालियर। अपहरण का केश दर्ज कराने के लिये जितेन्द्र उर्फ जीतू परिहार 16 वर्ष निवासी बिछौली हाल बीरेन्द्र वाटिका हाउसिंग बोर्ड कालौनी 30 जनवरी 2011 से बिना बताये घर से गायब हो गया था तब परिजनों से आवेदन कोतवाली पुलिस ने ले लिया था इस दौरान जीतू का पता नहीं लगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश आने के बाद नगर निरीक्षक दामोदर गुप्ता ने मामला दर्ज कर लिया।
छात्रों को बंधक बनाकर वसूले एक लाख चौंसठ हजार
ग्वालियर। नेपाल घूमने गये ग्वालियर के छात्र और स्टाफ के सदस्यों को चितवन होटल नेपाल के संचालक द्वारा बंधक बना लिया गया। क्योंकि विदेश भेजने वाले ट्रेवल एजेंट ने होटल का बिल नहीं चुकाया था। कई घंटे बंधक रहने के बाद सभी लोग तब मुक्त हुये जब स्कूल ऋषि गालब के प्रबंधन ने नेपाल की पर्यटन पुलिस की मदद ली और 1 लाख 90 हजार रूपये चुकाये। वापिस लौटने पर स्कूल प्रबंधन ने एसपी संतोष सिंह से टेªवल संचालक रामकुमार भदौरिया की शिकायत की जिस पर से उसे हिरासत में ले लिया। वहीं नेपाल में ट्रेवल एजेंट का का कर्मचारी अंकित दीक्षित निवासी इटावा नेपाल में बंधक बताया जाता है। काठमांडू में भी इस तरह का बिबाद हुआ सीएसपी कम्पू आकाश भूरिया ने बताया कि इससे पहले भी रामकुमार कई लोगों के साथ धोखेबाजी कर चुका है, कार्यवाही की जा रही है।
अब गांवों में चलेगी आप की झाड़ू
ग्वालियर। आप को शहरी क्षेत्र में मिल रहे विशाल जनसमर्थन के बाद 14 जनवरी से पूर प्रदेश में झाड़ू चलाओ अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका समापन 22 जनवरी को होगा। इस दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। म.प्र. को 5 जोनों चंबल, भोपाल, इंदौर, रीवा, छतरपुर में बांटा गया है, जिला प्रवक्ता मनोराज सक्सेना एड्वोकेट ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नीतियों की जानकारी देने के साथ सदस्यता भी करेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आप को पहुंचाना हैं, गुना, शिवपुरी, दतिया, लहार, सेंवढ़ा, भिंड, मुरैना होते हुये, आप की झाड़ू यात्रा 22 जनवरी को फूलवाग मैदान पहुंचेगी। इसमें दिल्ली के मंत्री मनीष सिसौदिया और संजयसिंह को आमंत्रित किया गया है। सदस्यता निःशुल्क रहेगी।
जीएम रेलवे के स्वागत में चमचमाया स्टेशन
ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जीएम प्रदीप कुमार के दौरे के चलते स्टेशन को चमचमा दिया है, झांसी से कई अफसर दो दिन से ग्वालियर में डेरा डाले हैं। जो दिन भर सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें देखते रहे। एस्केलेटर के लिये प्लेट फाॅर्म पर पड़े मिट्टी के ढेर भी हटवा दिये हैं। सर्कुलेटिंग एरिया एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों को भी साफ किया गया।