भोपाल। मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने आज राज्य विधान सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से भेंट की तथा उनको मप्र में कार्यरत 2 लाख संविदा कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली राज्य में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों को एक माह में नियमित करने की घोषणा की है। ऐसी घोषणा म.प्र. में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए आप भी करें। जिससे मप्र में अनेक वर्षो से संविदा कार्यरत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो सके। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि मप्र में संविदा कर्मचारी अल्पवेतन पर नियमित कर्मचारियों से अधिक काम कर रहे हैं लेकिन उनको नियमित कर्मचारियों से कम वेतन दिया जाता है। समय-समय पर बढ़े हुये मंहगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा सुविधा, अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, बीमा अनुकम्पा नियुक्ति आदि जैसी सामाजिक सुरक्षा की कोई सुविधा नहीं दी जाती है जबकि ये सभी संविदा कर्मचारी राज्य सरकार की परियोजनाओं में पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।