भोपाल। 14वीं विधानसभा के पहले सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा से कहा कि उनके वाहन से लालबत्ती हटवा दीजिए।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बीच में कटारे ने कहा कि जनता ने हमें लाल बत्ती नहीं दी है। इसलिए आप से मेरा अनुरोध किया है कि मुझे आवंटित वाहन से यह बत्ती हटा दी जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी अपने वाहन में लाल बत्ती का उपयोग नहीं करते थे।
मुख्यमंत्री और गौर के बीच लंबी बातचीत
राज्यपाल रामनरेश यादव के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृह मंत्री बाबूलाल गौर के बीच लंबी बातचीत चली। भाजपा विधायक शंकरलाल तिवारी ने कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्तुत करने के साथ अपना वक्तव्य शुरू किया कि कुछ देर बाद चौहान और गौर के बीच बातचीत शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक चली इस बातचीत में कुछ देर के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह भी शामिल हुए। चौहान और गौर के बीच हुई इस चर्चा को लेकर दिन भर कयासबाजी चलती रहीं।