भोपाल। आम आदमी पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस-भाजपा यहां तक कि अब आरएसएस भी भय महसूस करने लगा है, मगर प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को इसकी जरा भी चिंता नहीं है।
शुक्रवार को विधानसभा परिसर में हुई अनौपचारिक चर्चा में आप को लेकर जब उनसे पूछा गया कि आप का असर क्या आपके संसदीय क्षेत्र सागर में भी पड़ेगा। भार्गव बोले-मेरा बेटा आप का बाप है। वह निर्दलीय चुनाव जीतकर आ जाएगा।
वहीं दूसरी प्रतिक्रिया में मध्यप्रदेश की राजनीति में इस दल से पड़ने वाले असर पर भार्गव ने कहा कि प्रदेश की दो तिहाई लोकसभा सीटों पर इसका असर पड़ेगा। इसलिए पार्टी को युवा चेहरों को लोकसभा चुनाव में मौके देना ठीक होगा।
बेटे की दावेदारी
बेटे अभिषेक की काबिलियत पर पिता गोपाल का यह भरोसा काबिलेतारीफ है। और वे ये मानते हैं कि जो नेता अपने क्षेत्र में जनता से दूरी बनाकर चल रहे हैं या उनकी उपेक्षा कर रहे हैं,उन्हीं जगहों पर आप जैसे दल सक्रिय होकर फायदा उठाने की कोशिश करतेहैं।