भोपाल। एनएसजी मानेसर गुडगांव में तैनात एक कमांडो के 10 वर्षीय बच्चे से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला सामने आया है। घृणित आरोप एनएसजी में ही तैनात एक हवलदार है। पुलिस ने बच्चे की चिकित्सा जांच करवाने के बाद आरोपी हवलदार के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज किए जाने की सूचना एनएसजी निदेशक के पास भेज दी है। बच्चे का पिता जिला रीवां मध्यप्रदेश का मूल निवासी है। पीड़ित के पिता ने बुधवार रात पुलिस को शिकायत दी कि हवलदार साहेब सिंह निवासी गांव नीमना (जींद) ने उसके बेटे के साथ 2-3 बार अप्राकृतिक कुकर्म किया व किसी को जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के मुताबिक आरोपी ने अक्तूबर-नवम्बर में बच्चे से इस घिनोनी हरकत को किया था। पीड़ित बच्चा एनएसजी में स्थित स्कूल में ही चौथी कक्षा का छात्र है। काफी दिनों से वह खामोश रहता था। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हवलदार साहेब सिंह के खिलाफ कुकर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्जकर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।