भोपाल। भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने आचार संहिता लागू होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला के एक मंदिर में एक लाख रुपए देने की घोषणा के मामले में चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब शुक्रवार को भेज दिया।
विश्वास ने अपने जवाब में आचार संहिता के उल्लंघन की बात को नकारते हुए कहा कि जब यह कार्यक्रम हुआ था, उस समय वे पार्टी के उम्मीदवार नहीं थे। उन्होंने अपने जवाब के साथ सुप्रीम कोर्ट के तीन दृष्टांतों का हवाला भी दिया है।
विज्ञापन मामला दिल्ली रेफर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो वाले विज्ञापनों में प्रिंट लाइन नहीं के मामले में कांग्रेस की शिकायत सीईओ कार्यालय ने आयोग को दिल्ली भेज दी है। सीईओ आफिस के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं और विदिशा तथा बुदनी से प्रत्याशी भी। इसलिए मामले के तकनीकी होने के कारण इसे दिल्ली भेजा गया है।