Upcoming IPO: सिर्फ ₹14993 में 1800 करोड़ का कारोबार करने वाली कंपनी का सार्वजनिक प्रस्ताव

0
एक कंपनी जिसने पिछले 14 साल में अपनी एक पहचान बनाई। एक ब्रांड नेम जिसे पूरा भारत जानता है। हर साल कारोबार बढ़ता जा रहा है। पिछले साल 1800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। भारत में कंपनी के अपने स्वामित्व वाले 200 स्टोर्स हैं। ऐसी कंपनी का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) होने जा रहा है। सिर्फ ₹14993 में आप भी इस कंपनी के कारोबार में साझेदार बन सकते हैं। LONG TERM INVESTMENT पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है। उन्हें इस Initial Public Offering को स्टडी करना चाहिए। 

About BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd.

इस कंपनी की स्थापना 22 जुलाई 2011 को हुई थी। तब इसका नाम न्यू एज ई कॉमर्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था जिसे 25 नवंबर 2013 को बदलकर ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड" कर दिया गया। 8 नवंबर 2024 को ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के नाम से इस कंपनी को सार्वजनिक कंपनी बना दिया गया। इस कंपनी के प्रमोटर, सीएमडी एवं सीईओ श्री गौरव सिंह कुशवाहा है। यानी कि कंपनी वन मैन शो है। इस कंपनी का ऑफिस अंधेरी ईस्ट मुंबई महाराष्ट्र में है। 

यह कंपनी हीरे, सोने, प्लैटिनम और जड़ाऊ ज्वेलरी का प्रोडक्शन और सप्लाई करती है। इसकी प्रोडक्शन फैसिलिटी मुंबई महाराष्ट्र, जयपुर राजस्थान और सूरत गुजरात में है। अपने डॉक्यूमेंट में कंपनी ने दावा किया है कि 31 मार्च 2025 की स्थिति में उसके पास अपने स्वामित्व वाले 200 स्टोर्स और 75 फ्रेंचाइजी स्टोर्स शामिल थे। कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरु कर्नाटक में है।

BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd. Financial


BlueStone Jewellery & Lifestyle: Disputes and complaints

सन 2016 से कंपनी के एकमात्र प्रमोटर गौरव सिंह कुशवाहा ED की जांच का सामना कर रहे हैं। यह मामला Foreign Direct Investments का है। विदेशी मुद्रा अधिनियम 1999 की धारा 37 (1) और (3) के तहत श्री कुशवाहा को समन किया जा रहा है। 13 मार्च 2023 को ED की ओर से श्री कुशवाहा को चौथी बार समन किया गया था। इसके बाद क्या हुआ है, कंपनी ने अपने DRHP डॉक्यूमेंट में नहीं बताया है। 

कंपनी के ऊपर ईशनिंदा और धार्मिक असंवेदनशीलता का आरोप भी लगा था। 28 अक्टूबर 2024 को कंपनी को एक कानूनी नोटिस प्राप्त हुआ था। नोटिस में दावा किया गया है कि उत्पादों के डिजाइन और प्रस्तुति धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग और गलत बयानी करते हैं। 

इन्वेस्टमेंट से संबंधित कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है और SEBI द्वारा कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का प्रबंध नहीं लगाया गया है। 

BlueStone Jewellery IPO: Opening, closing, allotment, listing, date

  • IPO Open Date - Mon, Aug 11, 2025
  • IPO Close Date - Wed, Aug 13, 2025
  • Tentative Allotment - Thu, Aug 14, 2025
  • Initiation of Refunds - Mon, Aug 18, 2025
  • Credit of Shares to Demat - Mon, Aug 18, 2025
  • Tentative Listing Date - Tue, Aug 19, 2025 

BlueStone Jewellery IPO: Investment, GMP 

  • Face Value - ₹1 per share
  • Issue Price Band - ₹492 to ₹517 per share
  • Lot Size - 29 Shares 
  • Minimum investment - ₹14,993
  • Maximum investment - ₹1,94,909 

BlueStone Jewellery IPO Objectives

कंपनी में शेयर मार्केट में इन्वेस्टर्स से ₹1,540.65 करोड़ों की डिमांड की है। इसमें से 750 करोड रुपए कंपनी अपने पास वर्किंग कैपिटल के रूप में रख लेगी और ₹720.65 करोड रुपए इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे। बाकी बचे हुए 70 करोड रुपए का क्या करेंगे, कंपनी ने कुछ बताया नहीं है। कुल मिलाकर इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स को फायदा पहुंचाया जा रहा है और कंपनी को शेयर बाजार में लिस्ट करवाया जा रहा है। 1500 करोड रुपए का कंपनी के कारोबार की वृद्धि में कोई उपयोग नहीं होगा। कोई नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी या कोई नया स्टोर लॉन्च नहीं होगा।

यह इन्वेस्टर्स कंपनी छोड़कर जा रहे हैं

  • Saama Capital II, Ltd. 
  • Kalaari Capital Partners II, LLC 
  • Kalaari Capital Partners Opportunity Fund, LLC 
  • IvyCap Ventures Trust – Fund 1 

यह इन्वेस्टर्स मुनाफा वसूली करके कंपनी में बने रहेंगे

  • Iron Pillar Fund I Ltd 
  • Iron Pillar India Fund I 
  • Sunil Kant Munjal (and other partners of Hero Enterprise Partner Ventures) 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!