Business ideas - ढाई रुपए का प्रोडक्ट ₹10 में बेचिए, लोग लाइन लगाकर खरीदेंगे

0

Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं जिसके कारण आने वाले दिनों में आप काफी अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं। इस प्रोडक्ट की टोटल प्रोडक्शन कॉस्ट ढाई रुपए है और मेट्रो सिटी के शॉपिंग मॉल एवं सिनेमा हॉल में ₹30 का बिकता है। आप यदि अपने मार्केट में ₹10 का बेचेंगे, तो लोग लाइन लगाकर खरीदेंगे। 

Best business opportunity ideas for beginners 

मॉडर्न लाइफस्टाइल के कारण हम सभी के शरीर में Acidic Waste बढ़ने लगा है। इसके कारण हम सब Acidosis से पीड़ित होते जा रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण शरीर में थकावट, बदहजमी, जोड़ों का दर्द, सूजन, और स्क्रीन से संबंधित समस्याएं बढ़ जाती है। किसी के अंदर इनमें से कोई एक लक्षण दिखाई देता है और किसी के अंदर एक से अधिक परेशानियां पैदा हो जाती हैं। इसके कारण लाइफ खत्म नहीं होती लेकिन स्लो हो जाती है। हम दूसरों से पीछे छूट जाते हैं। 

अब तो बहुत अच्छी मशीन मार्केट में आ गई है

Alkaline Water इस प्रॉब्लम का एकमात्र सबसे सस्ता समाधान है। यह एक ऐसा पानी है जिसका pH लेवल 8-9.5 होता है। क्योंकि हमारे शरीर को pH लेवल 7 से अधिक चाहिए। pH Scale: यह 0 से 14 तक होता है। अल्कलाइन वॉटर वैसे तो हिमालय आदि पहाड़ों के झरनों से प्राप्त होता है परंतु इलेक्ट्रोलिसिस/आयनाइज़ेशन प्रक्रिया के द्वारा भी इसको बनाए जाने लगा है। अब तो बहुत अच्छी मशीन मार्केट में आ गई है। इसके कारण ह्यूमन बॉडी का pH बैलेंस हो जाता है, यानी की बॉडी का एसिडिक लेवल कंट्रोल हो जाता है। कोशिकाओं तक सबसे बेहतर हाइड्रेशन मिलता है। किडनी और लीवर का डिटॉक्स हो जाता है। कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज के कारण हड्डियां मजबूत होती हैं। आयनीकरण प्रक्रिया में ORP (Oxidation Reduction Potential) घटता है, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि एसिडिटी की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है और चेहरे पर फ्रेशनेस दिखाई देने लगती है। 

आपको सिर्फ इतना सा करना है कि एक बड़ा खूबसूरत सा WATER CART (फुली लोडेड बैटरी के साथ) खरीदना है और सबसे बढ़िया वाली Alkaline Water Purifiers मशीन को WATER CART के ऊपर फिट करवा देना है। बस अपनी दुकान तैयार है इसके ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में Alkaline water लिखवा दीजिए। लोग देखते ही आपके पास चले आएंगे। बोतल तो लोग बाजार में दुकानों से खरीद लेते हैं। अपन गिलास में पानी बेचेंगे। यह कांच के गिलास हो सकते हैं या फिर कोई और लेकिन ग्लास का साइज और डिजाइन सामान्य से अलग होना चाहिए। गिलास में Alkaline वाला EGO दिखाई देना चाहिए। 

best new unique business ideas in hindi for students 

कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कर रहे अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के अलावा शाम के समय 3-4 घंटे निकाल कर यह बिजनेस बड़े आराम से कर सकते हैं। आजकल ऑडियो बुक का जमाना है। काम करते-करते रिवीजन कर सकते हैं। क्योंकि इस काम में ज्यादा दिमाग खर्च नहीं करना पड़ता है। शहर का कोई भी पब्लिक प्लेस चलेगा। क्योंकि आजकल तो हर कोई हाई प्रोफाइल हो गया है। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं के लिए भी यह बड़ा अच्छा बिजनेस आइडिया है। एक हाउसवाइफ जिनके पास बिजनेस या नौकरी का कोई एक्सपीरियंस नहीं है वह भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इस बिजनेस को कर सकती है। आपके साथ तो एक खास फायदा यह भी है कि, आप Alkaline के मैचिंग की साड़ी या कपड़े भी पहन सकती है। इसके कारण अपने वाटर कार्ट की तरफ लोगों का आकर्षक और ज्यादा बढ़ जाएगा। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए यह एक गजब की बिजनेस इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी है। आपको अपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनानी है। शानदार ब्रांड नेम रखना है। नाम ऐसा होना चाहिए जिसमें पानी और प्रकृति का एहसास हो। FSSAI इत्यादि का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप जितना भी पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसके अनुसार WATER CART बनवाकर बेरोजगार लड़के-लड़कियों को पार्टनरशिप प्रोग्राम की तहत दे सकते हैं। यदि आपके शहर में पार्टनरशिप प्रोग्राम नहीं चलता है तो सेल्स टारगेट के साथ न्यूनतम वेतन और इंसेंटिव दे सकते हैं। मैनेजमेंट आपकी जिम्मेदारी है। बाकी सब कुछ आपकी टीम करेगी। 

Profitable business ideas in india 

वैसे तो इस मशीन के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर ही काफी है लेकिन फिलहाल Alkaline का अपना रुतबा है और प्रॉफिट बनाने का यही समय है इसलिए बिल्कुल नए डिजाइन का बढ़िया सा Food and Ice Cream Cart खरीदेंगे। जो बैटरी व्हील और डेकोरेशन के साथ लगभग 1 लाख रुपए में बन जाएगा। इस प्रकार मशीन और कार्ट मिलाकर टोटल डेढ़ लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट है। 1 गिलास (250 ml) की प्रोडक्शन कॉस्ट मशीन, बिजली और फिल्टर मेंटेनेंस सब मिलकर सवा रुपए होती है। इसके ऊपर गिलास की कीमत और आपकी मजदूरी जोड़ लीजिए। मार्केट में 1 गिलास (250 ml) अल्कलाइन वॉटर ₹10 से लेकर 30 रुपए तक बिकता है। या नहीं ढाई रुपए का पानी कम से कम ₹10 में बिकता है। एक गिलास के ऊपर 7.50 रुपए का फायदा है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy this article. 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!