AI आने के बाद Google, बैक टू बैक सब कुछ बदलता जा रहा है। Android को सबसे बेहतर बनाए रखने के लिए भी काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। अब आपके मोबाइल फोन में कॉन्टेक्ट्स बदलने वाले हैं। चलिए जानते हैं गूगल क्या नए धमाके करने जा रहा है।
Google Contacts app v4.61.27 Update Start
अमेरिका की मीडिया में प्रकाशित हुई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार एंड्राइड मोबाइल फोन में आपकी सबसे बड़ी फोन बुक और कॉन्टैक्ट पेज अब बदलने वाला है। Google Contacts app v4.61.27 अपडेट शुरू हो गया है। इसके लिए आपको कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन फिर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। अलबत्ता आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। यह अपने आप, आपके स्मार्टफोन में अपडेट हो जाएगा। गूगल का टारगेट है कि सितंबर में Pixels के लिए Android 16 QPR1 रोल आउट करने से पहले अपने सभी मोबाइल ऐप्स में नया डिजाइन ला रहा है।
पुराना मोबाइल फोन भी नया लगने लगेगा
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, यूजर्स अब अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में expressive UI का आनंद ले सकते हैं। इसके तहत Contacts, Highlights, and Organize tabs में कार्ड के जैसा UI दिखाई देता है। यह नया डिजाइन कॉन्टैक्ट डीटेल्स पेज से लेकर सर्च तक सभी जगह आपका एक्सपीरियंस बदल देगा। आपको अपना पुराना मोबाइल फोन भी नया लगने लगेगा। क्या आपको यह अपडेट मिल गया है। यदि हां तो कृपया अपना एक्सपीरियंस और यदि नहीं तो आप इसको लेकर कितने उत्सुक हैं, अपनी भावनाएं नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए।