भोपाल। प्रदेश में चुनावी संग्राम एक-दूसरे को नीचा दिखाने में दिखे दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के विज्ञापनों और नेताओं के बयान में इस्तेमाल की जा रही भाषा पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है।
आयोग ने दोनों दलों के नेताओं से कहा है कि वे चुनाव प्रचार भाषा में संयम बरते। सीईओ जयदीप गोविंद ने कहा कि राजनैतिक दल ऐसा कोई कार्य नहीं करें जातियों और धार्मिक या भाषाई समुदाय के बीच मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करे या तनाव बढ़ाए। आलोचना नीतियों और कार्यक्रम, पुराने आचरण और कार्य तक ही सीमित होना चाहिए। व्यक्तिगत जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना नहीं हो। रेलवे
स्टेशन और बस स्टेंड पर होगा अनाउंसमेंट : चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी के लिए लार्इंग स्कवाड और एसएसटी की सघन निगरानी में अन्य स्थानों के अलावा हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस स्टेंड भी रहेंगे।
इन स्थानों पर नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सीईओ कार्यालय ने कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। जिलों को इन स्थानों पर समय-समय पर अनाउंसमेंट कराये जाने को कहा गया है। यात्रियों से अनुरोध किया जायेगा कि यदि वे 50 हजार रुपये या उससे अधिक की धनराशि अथवा सोना-चाँदी आदि साथ लेकर चल रहे हो, तो उसके साथ वैधानिक दस्तावेज जरूर साथ रखे।
चुनाव प्रचार के लिए 59 वाहन परमिट जारी
सीईओ कार्यालय ने स्टार प्रचारकों को 59 वाहन परमिट जारी किए हैं। भाजपा को 9, बसपा को 31, बहुजन संघर्ष दल को 10, समानता दल को 3 और सपा को 6 वाहन परमिट जारी किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने राजनैतिक दलों को वाहन परमिट चुनाव वाहन में सामने की काँच में आवश्यक रूप से प्रदर्शित किए जाने के लिए भी कहा है।
बिना अनुमति के न चलें प्रचार वाहन
आयोग ने कहा है कि बिना अनुमति के चलने वाले प्रचार वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। सभी राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि प्रचार कार्य के लिए जिन वाहनों को अनुमति पत्र जारी किए गए हैं, वे अनुमति पत्र वाहन के सामने वाले कांच पर आवश्यक रूप से प्रदर्शित करें।
दो लाख सत्तावन हजार लायसेंसी शस्त्र जमा
अब तक 2 लाख 57 हजार 62 लायसेंसधारियों से शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। इसी कड़ी में 388 लायसेंसी हथियारों को जब्त तथा 1272 शस्त्र लायसेंस को निरस्त किया गया है। प्रदेश में अब तक 40 हजार 265 गैर जमानती वारंट तामील करवाये जा चुके हैं। पिछले 24 घण्टे के दौरान जिलों में 1441 गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। इसी तरह 3747 अवैध हथियार भी जब्त हुए हैं। पिछले 24 घण्टे के दौरान पुलिस ने 59 हथियार की जब्ती की गई है।